हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के तहत देश की बेटियों को आगे पढ़ने एवं आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया गया है। ताकि कि देश में लड़कियों की लिंगानुपात और साक्षरता दर को बढ़ाया जा सके और बालिकाओं के साथ समाज मे हो रहे असमानताओं के व्यवहार को समाप्त किया जा सके। साथ ही बालिकाओं की सुरक्षा सहित महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।
इस सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samriddhi Yojana 2024)के तहत बेटी के माता-पिता द्वारा बेटी के जन्म के बाद एवं 10 वर्ष पूरे होने से पहले ही एक बचत खाता खुलवाया जाता है। यह खाता अभिभावकों द्वारा अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी अधिकृत बैंक शाखा में खुलवाया जा सकता है जिसमें बच्चियों के माता-पिता प्रति वर्ष ₹250 रुपया से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं और सरकार द्वारा एक निश्चित ब्याज दर(वर्तमान मे 7.8%)पर खाते में जमा किए गए राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है।
अगर आप भी अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए Sukanya Samriddhi Yojana 2024 मे खाता खुलवाना चाहते हैं। और इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे-सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, इसके उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं क्या है, इसके लिए कौन पात्र है एवं कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज लगेंगे आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।